Bollywood News


रुक नही रहा बॉक्स ऑफिस पर आया 'स्त्री 2' का तूफान, जूनियर एनटीआर के पास मौका!

हिंदी सिनेमा के युवा कलाकार राजकुमार राव और खुबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर आया तूफ़ान रुकने का नाम नही ले रहा है| यह मूवी आए दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है| आने वाले समय में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'देवरा' टक्कर दे सकती है| साउथ सुपरस्टार और फिल्म निर्मातों को इस प्रोजेक्ट से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं|

इस समय पर तो राजकुमार और श्रद्धा अभिनीत 'स्त्री 2' फिल्म का जलवा लोगों के सिर चड़ कर बोल रहा है| लेकिन कल रिलीज़ होने वाली जूनियर एनटीआर की 'देवरा' से 'स्त्री 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'स्त्री 2' ने बीते शुक्रवार 5.15 करोड़ के आस-पास बिजनेस किया था, शनिवार के दिन इसकी कमाई 3.78 करोड़ रही थी, वहीं रविवार के दिन अपने कलेक्शन को बढ़ाते हुए यह 5.30 करोड़ बिजनेस करने में कामयाब रही थी|

इस हफ्ते सोमवार के दिन 1.49 करोड़, मंगलवार 1.34 करोड़ और बुधवार के दिन 1.30 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी| अभी तक यह मूवी सिर्फ इंडिया बॉक्स ऑफिस पर 607.98 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कलेक्शन कर चुकी है|

मीडिया सूत्रों की मानें तो कल रिलीज़ होने वाली जूनियर एनटीआर स्टारर 'देवरा' इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को रोक सकती है| अभिनेता के फैन्स काफी समय से इसके रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं| अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि 'स्त्री 2' के प्रदर्शन पर 'देवरा' की रिलीज़ का कितना प्रभाव पड़ा है|

End of content

No more pages to load