हाल ही में एक न्यूज़ काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें आंध्र प्रदेश सरकार ने 'पुष्पा 2' के टिकट का रेट बढ़ाने की मंजूरी मेकर्स को दे दी है| जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने भी अपनी सराहनीय प्रतिक्रिया एक्स पर फैन्स के साथ साँझा की है|
'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन लाल चंदन की तस्करी करते दिखाई दे रहे थे| लेकिन इस बार वह ये काम इंटरनेशनल तरीके से करते हुए मजबूत किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं| ट्रेलर वीडियो में अभिनेता और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी भी काफी पसंद की जा रही है| अल्लू अर्जुन अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है "मैं टिकट वृद्धि को मंजूरी देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को दिल से धन्यवाद देता हूं।
यह प्रगतिशील निर्णय तेलुगु फिल्म उद्योग के विकास और समृद्धि के प्रति आपकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। माननीय @AndhraPradeshCM श्री @ncbn गरु को उनके दृष्टिकोण और उद्योग को अटूट प्रोत्साहन के लिए विशेष धन्यवाद। मैं माननीय @APDeputyCMO श्री @PawanKalyan गरु को भी फिल्म उद्योग को सशक्त बनाने में उनके अमूल्य समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं"|
I extend my heartfelt thanks to the Government of Andhra Pradesh for approving the ticket hike. This progressive decision demonstrates your steadfast commitment to the growth and prosperity of the Telugu film industry.
— Allu Arjun (@alluarjun) December 2, 2024
A special note of thanks to the Hon'ble @AndhraPradeshCM,'
फिल्म 'पुष्पा 2' की टिकट के रेट बढ़ाकर आंध्र प्रदेश में एक नया मानक स्थापित करते हुए रिकॉर्ड बना लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिसंबर को होने वाले 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के लिए, सिंगल और मल्टीप्लेक्स स्क्रीन टिकेट का रेट 944 रुपये जीएसटी के साथ रखा है। बता दें कि यह कीमत आंध्र प्रदेश में अभी तक की सबसे बड़ी कीमत दर्ज़ की गई है|
बीते दिन 'पुष्पा 2' का न्यू सॉंग पीलिंगेस भी मेकर्स ने यूट्यूब पर लोगों के साथ शेयर कर दिया है| जिसको काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है, इस गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के डांस मूवीज दर्शकों का बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं| देखिये सॉंग का रोमांटिक वीडियो:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकुमार के निर्देशन में तैयार `पुष्पा 2: द रूल` को वहीँ से स्टार्ट किया गया है, जहाँ से इसके पहले पार्ट का एंड हुआ था| इस बार भी तस्कर माफिया और अधिकारियों के बीच रोमांचक लड़ाई देखने को मिलने वाली है| श्रीलीला के आईटम सॉंग की हल्की सी झलक भी ट्रेलर वीडियो में देखने को मिली है|
पटना में हुए ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम के समय अल्लू अर्जुन, रश्मिका के साथ बाकी सारी स्टार कास्ट भी नजर आ रही थी| इस बहुप्रतीक्षित बिग प्रोजेक्ट को वर्ल्ड वाइड इसी साल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा|