आंध्र प्रदेश में टिकेट के रेट बढ़ाकर अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' ने तोड़े कई रिकॉर्ड!

Tuesday, December 03, 2024 10:35 IST
By Santa Banta News Network
पिछले महीने 17 नवंबर शाम 6 बजे के आस पास मेकर्स ने अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर रिलीज़ किया था| इससे पहले पटना में एक ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम रखा गया था| जिसकी एक तस्वीर अल्लू अर्जुन ने सोश्ल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साँझा की थी|

हाल ही में एक न्यूज़ काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें आंध्र प्रदेश सरकार ने 'पुष्पा 2' के टिकट का रेट बढ़ाने की मंजूरी मेकर्स को दे दी है| जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने भी अपनी सराहनीय प्रतिक्रिया एक्स पर फैन्स के साथ साँझा की है|

'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन लाल चंदन की तस्करी करते दिखाई दे रहे थे| लेकिन इस बार वह ये काम इंटरनेशनल तरीके से करते हुए मजबूत किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं| ट्रेलर वीडियो में अभिनेता और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी भी काफी पसंद की जा रही है| अल्लू अर्जुन अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है "मैं टिकट वृद्धि को मंजूरी देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को दिल से धन्यवाद देता हूं।

यह प्रगतिशील निर्णय तेलुगु फिल्म उद्योग के विकास और समृद्धि के प्रति आपकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। माननीय @AndhraPradeshCM श्री @ncbn गरु को उनके दृष्टिकोण और उद्योग को अटूट प्रोत्साहन के लिए विशेष धन्यवाद। मैं माननीय @APDeputyCMO श्री @PawanKalyan गरु को भी फिल्म उद्योग को सशक्त बनाने में उनके अमूल्य समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं"|



फिल्म 'पुष्पा 2' की टिकट के रेट बढ़ाकर आंध्र प्रदेश में एक नया मानक स्थापित करते हुए रिकॉर्ड बना लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिसंबर को होने वाले 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के लिए, सिंगल और मल्टीप्लेक्स स्क्रीन टिकेट का रेट 944 रुपये जीएसटी के साथ रखा है। बता दें कि यह कीमत आंध्र प्रदेश में अभी तक की सबसे बड़ी कीमत दर्ज़ की गई है|

बीते दिन 'पुष्पा 2' का न्यू सॉंग पीलिंगेस भी मेकर्स ने यूट्यूब पर लोगों के साथ शेयर कर दिया है| जिसको काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है, इस गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के डांस मूवीज दर्शकों का बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं| देखिये सॉंग का रोमांटिक वीडियो:



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकुमार के निर्देशन में तैयार `पुष्पा 2: द रूल` को वहीँ से स्टार्ट किया गया है, जहाँ से इसके पहले पार्ट का एंड हुआ था| इस बार भी तस्कर माफिया और अधिकारियों के बीच रोमांचक लड़ाई देखने को मिलने वाली है| श्रीलीला के आईटम सॉंग की हल्की सी झलक भी ट्रेलर वीडियो में देखने को मिली है|

पटना में हुए ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम के समय अल्लू अर्जुन, रश्मिका के साथ बाकी सारी स्टार कास्ट भी नजर आ रही थी| इस बहुप्रतीक्षित बिग प्रोजेक्ट को वर्ल्ड वाइड इसी साल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा|

तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT