रमेकर्स की तरफ से खबर आ रही हैं कि इस मूवी के लिए मुख्य किरदार में दो लीड रोल अभिनेत्रियों की आवश्यकता है, जिसकी तलाश अभी तक जारी है। महिला विलेन लीड रोल के लिए प्रोडक्शन टीम साउथ की किसी अभिनेत्री को फिट करने की सोच रही है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी धूम के सीक्वल को जल्द ही फैन्स के सामने प्रदर्शित किया जाने वाले है| बता दें कि इसके तीसरे पर ने वर्ल्डवाइड 556 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा मुख्य भूमिका में जय दीक्षित, अली खान का किरदार निभाते दिखाई दिये थे| इनके अलावा आमिर खान विलेन के रोल में दर्शकों को एंटरटेन करते नज़र रहे थे|
रणबीर कपूर के फ़िल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आने वाले समय में संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ दिखाई देने वाले हैं| इसके अलावा नितीश तिवारी निर्देशित 'रामायण' और संदीप रेड्डी वंगा की 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' जैसी फ़िल्मी में लोगों को दीवाना बनाते दिखाई देने वाले हैं| अभिनेता के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं|