वायरल वीडियो ने सचिन की इज्जत पर लगाया दाग, क्या सच्चाई सामने आ पाएगी? प्रोमो हुआ रिलीज!

Friday, March 21, 2025 17:32 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस अपने खास इवेंट 'स्टार परिवार महामिलन' में 'उड़ने की आशा' का एक तगड़ा और धमाकेदार एपिसोड लेकर आ रहा है। इस क्रॉसओवर में 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे हिट शोज़ के पसंदीदा किरदार एक साथ नजर आएंगे। 'उड़ने की आशा' में इस मौके पर एक जबरदस्त नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देगा।

कंवर ढिल्लों, जो शो में सचिन का किरदार निभा रहे हैं, ने आने वाले ट्विस्ट्स पर बात करते हुए कहा, “सचिन को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि उसके आसपास क्या हो रहा है। उसे समझ ही नहीं आ रहा कि लोग उसके बारे में क्यों बातें कर रहे हैं और उसे इस बात का भी एहसास नहीं है कि हालात किस तरह बिगड़ रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।”

प्रोमो में सचिन को एक बार में कैसुअली ड्रिंक बनाते हुए दिखाया गया है, लेकिन उसकी इस मासूम हरकत को गलत तरीके से समझ लिया जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है, जिससे ऐसा लगने लगता है कि सचिन नशे में है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि सचिन के परिवार वाले भी उस पर शक करने लगते हैं।



ये प्लॉटलाइन आज के डिजिटल दौर की सच्चाई को बखूबी दिखाती है, जहां इंटरनेट और नेटिज़न्स अक्सर जज, जूरी और एग्जीक्यूशनर बन जाते हैं। एक छोटी सी गलतफहमी, जो असलियत से हटकर पेश की जाती है, रातों-रात किसी की इमेज को बर्बाद कर सकती है। सचिन की तरह ही असल जिंदगी में भी कई लोग वायरल गलत जानकारियों के शिकार बनते हैं, जो अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश में लगे रहते हैं, जबकि दुनिया बिना सच जाने ही फैसले पर पहुंच जाती है।

अपनी इज्जत, करियर और रिश्तों को दांव पर देख सचिन सच्चाई का पता लगाने और वायरल वीडियो के पीछे की असली कहानी सामने लाने के मिशन पर निकल पड़ता है। लेकिन सवाल ये है कि क्या वो वक्त रहते अपने अपनों का भरोसा वापस जीत पाएगा या फिर हालात उसके खिलाफ ही रहेंगे?

ये जबरदस्त ड्रामा, जिसमें इमोशन और टेंशन दोनों का तड़का है, आज के डिजिटल जमाने की सच्चाई को दिखाता है। तो मत मिस करिए 'उड़ने की आशा' का ये धमाकेदार एपिसोड, आज रात 9 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर, जहां एक गलतफहमी सचिन की पूरी जिंदगी पलट सकती है!
जिम के अंदर अपनी बोल्डनेस का प्रदर्शन करती दिखी शर्लिन चोपड़ा!

शर्लिन चोपड़ा आए दिन अपने हॉट तस्वीरों और वीडियोज़ के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से शर्लिन ने अपनी

Saturday, May 10, 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई में सशस्त्र बलों के समर्थन में उतरा पूरा बॉलीवुड!

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर, भारतीय सेना ने एक निर्णायक काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन चलाया, जिसमें

Saturday, May 10, 2025
डिवाइन इन द स्पॉटलाइट: परीमैच ने भारतीय रैप आइकन के साथ की खास मुलाकात!

बेस गिर गया, रोशनी मंद हो गई, और ऊर्जा बढ़ गई क्योंकि अग्रणी वैश्विक गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म परीमैच ने अपने वैश्विक ब्रांड

Saturday, May 10, 2025
रेमो डिसूजा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के शो 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' को बताया खास!

रियलमी हिप हॉप इंडिया सीजन 2 की शुरुआत अमेज़न एमएक्स प्लेयर - अमेज़न की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर स्क्रीन

Saturday, May 10, 2025
गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: न्यू सुपरनोवा मॉन्स्टरवर्स मूवी का धमाकेदार टीज़र रिलीज़!

हाल ही में हॉलीवुड की लोकप्रिय निर्माण कंपनी वार्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी पिक्चर्स ने मॉन्स्टरवर्स सीरीज़ के न्यू चैप्टर की

Saturday, May 10, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT