कंवर ढिल्लों, जो शो में सचिन का किरदार निभा रहे हैं, ने आने वाले ट्विस्ट्स पर बात करते हुए कहा, “सचिन को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि उसके आसपास क्या हो रहा है। उसे समझ ही नहीं आ रहा कि लोग उसके बारे में क्यों बातें कर रहे हैं और उसे इस बात का भी एहसास नहीं है कि हालात किस तरह बिगड़ रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।”
प्रोमो में सचिन को एक बार में कैसुअली ड्रिंक बनाते हुए दिखाया गया है, लेकिन उसकी इस मासूम हरकत को गलत तरीके से समझ लिया जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है, जिससे ऐसा लगने लगता है कि सचिन नशे में है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि सचिन के परिवार वाले भी उस पर शक करने लगते हैं।
ये प्लॉटलाइन आज के डिजिटल दौर की सच्चाई को बखूबी दिखाती है, जहां इंटरनेट और नेटिज़न्स अक्सर जज, जूरी और एग्जीक्यूशनर बन जाते हैं। एक छोटी सी गलतफहमी, जो असलियत से हटकर पेश की जाती है, रातों-रात किसी की इमेज को बर्बाद कर सकती है। सचिन की तरह ही असल जिंदगी में भी कई लोग वायरल गलत जानकारियों के शिकार बनते हैं, जो अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश में लगे रहते हैं, जबकि दुनिया बिना सच जाने ही फैसले पर पहुंच जाती है।
अपनी इज्जत, करियर और रिश्तों को दांव पर देख सचिन सच्चाई का पता लगाने और वायरल वीडियो के पीछे की असली कहानी सामने लाने के मिशन पर निकल पड़ता है। लेकिन सवाल ये है कि क्या वो वक्त रहते अपने अपनों का भरोसा वापस जीत पाएगा या फिर हालात उसके खिलाफ ही रहेंगे?
ये जबरदस्त ड्रामा, जिसमें इमोशन और टेंशन दोनों का तड़का है, आज के डिजिटल जमाने की सच्चाई को दिखाता है। तो मत मिस करिए 'उड़ने की आशा' का ये धमाकेदार एपिसोड, आज रात 9 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर, जहां एक गलतफहमी सचिन की पूरी जिंदगी पलट सकती है!