
सीरियल में साईली का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस नेहा हरसोरा ने इस चौंकाने वाले बदलाव पर दिलचस्प बात कही। उन्होंने बताया, "हम भी अब बहुत अमीर हैं और हमारे कई बिजनेस हैं, लेकिन ये सब दुनिया को दिखाने के लिए है। हम बस ऐसा दिखावा कर रहे हैं कि हम फाइनेंशियल तौर पर स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट हैं।" उनकी बातों से साफ है कि देशमुख परिवार की ये रईसी सिर्फ दिखावा हो सकती है। असली सच्चाई कुछ और ही है, जो जल्द ही सामने आएगी।
आखिर देशमुख परिवार की सच्चाई क्या है? उनकी अचानक आई दौलत के पीछे क्या राज छिपा है? सच सामने आने के लिए तैयार है। देशमुख परिवार के इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए देखना न भूलें उड़ने की आशा के आने वाले एपिसोड्स।