शहनाज़ गिल कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखती हैं "ईमानदारी, हंसी और कमरे में मौजूद खूबसूरत, गैर-आलोचनात्मक ऊर्जा। मैंने जिन लोगों के साथ जगह साझा की, उन सभी का शुक्रिया, और हमारे @सौरभसचदेवा77 सर का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने इतनी विनम्रता और दयालुता के साथ हमारा मार्गदर्शन किया ❤️☺️🤗😊 @करणवीरमेहरा @कुबरासैठ @मुनव्वर.फारुकी @ऋत्विक धनजानी @मल्लिकादुआ @फातिमासनशेख @अंकुशबहुगुणा @कुणाल कपूर @शिल्पा_सिन्हा @शर्मासौरभ16 @अक्षयलोक …. आप सभी का शुक्रिया"|
ऋत्विक धनजानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साँझा की हैं, जिसमें ये सभी कलाकार स्कूल में बैठे बच्चों की तरह नज़र आ रहे हैं|
शेहनाज गिल, फातिमा सना शेख, करण वीर मेहरा के अलावा मुनव्वर फारुकी, मल्लिका दुआ,कुणाल कपूर और कुबरासैठ जैसे लोकप्रिय कलाकार भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने वाले हैं| इतने सारे कलाकार आखिर क्या नया लेकर आने वाले हैं, यही सवाल इस समय मनोरंजन जगत प्रेमियों के मन में चल रहा है|