इस तस्वीर में तारा ब्लैक ड्रेस पहने अपने कातिलाना हुस्न का प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं| अभिनेत्री के आकर्षक फिगर से फैन्स अपनी नजरें नही हटा पा रहे हैं, उनका यह बोल्ड अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है| अभिनेत्री के इस कामुक लुक को देख उनके फैन्स कमेंट सेक्शन में जमकर अभिनेत्री के हुस्न की तारीफ कर रहे हैं| इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री कैप्शन में लिखती हैं "कुछ नया और अनोखा करने की कोशिश करने में बहुत शक्ति और जादू है! सेट पर कितना रोमांचक दिन रहा! ✨ हेयर कलर के साथ मेरा अभियान देखने के लिए आप सभी का बेसब्री से इंतज़ार है.. बहुत जल्द :) क्या आप तैयार हैं? ✨"| देखिये वायरल तस्वीरें-
तारा सुतारिया आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म 'अपूर्वा' में नज़र आई थी| इस प्रोजेक्ट का निर्देशन और लेखन कार्य निखिल नागेश भट ने किया था, जबकि मुराद खेतानी ने निर्माण कार्य संभाला था| भले ही अभिनेत्री इस समय फिल्मों में दिखाई नही दे रही, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरों के साथ फैन्स से जुड़ी रहती हैं|