इस बात का तो सभी को पता है कि अवनीत कौर का हॉट और ग्लैमरस लुक फैन्स को दिन में ही खुली आँखों से सपने देखने के लिए मजबूर कर देता है| लेकिन इस बार यह अदाकारा अपनी सादगी से इंटरनेट यूजर्स का ध्यान आकर्षित करती दिखाई दे रही हैं| बता दें कि वायरल तस्वीर में अभिनेत्री टॉम क्रूज के साथ नमस्ते का पोज़ देती नज़र आ रही हैं| इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए, पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं "नमस्ते मेरे और मिस्टर क्रूज़ की तरफ से पूरे भारत को 🇮🇳🙏🏻❤️ आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लगा @टॉम क्रूज 😍 @मिशनइम्पॉसिबल @पैरामाउंटपिक्स"|
टॉम क्रूज और अवनीत कौर तस्वीर में भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए, नमस्ते करते दिखाई दे रहे हैं| इसको देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में बहुत गर्व है♥️🔥, हे भगवान, यह बहुत बड़ी है!!! तुम्हारे लिए बहुत खुश हूँ अवनीत ❤️🔥, फिर से चिल्ला रही हूँ, शानदार..नमस्ते भी, तुम सच में एक स्टार की तरह भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हो 🌟 हमेशा तुमसे प्यार करती हूँ 💖, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूँ ❤️, इस फ़ोटो ने मेरा दिन बना दिया 🤩 दिग्गज एक साथ ✨, जैसे प्रतिक्रिया दे रहे हैं| कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ने 'अलादीन' शो के अंदर अपने 'जैसमिन' के रोल से काफी सुर्खियाँ बटौरी थी। अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो वह 'मर्दानी' फिल्म के द्वारा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं|