इस पोस्ट को दर्शकों और उनके साथियों से काफ़ी प्यार मिला, इनमें कोई और नहीं बल्कि इम्तियाज अली भी शामिल थे। उन्होंने वामिका की पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा,
“मार दो @wamigagabbi
हमारी छोटीवाली अब बड़ी हो गई है!!!!!!”

वामिका ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,
“धन्यवाद इम्तियाज सर
मैंने सबसे बेहतरीन लोगों से सीखा है”
काम की बात करें तो, वामिका के पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से उनकी फिल्म भूल चूक माफ़ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।