
अगर आपकों पता हो विद्युत अपना नाम जैकी चैन और ब्रूस ली जैसे महान आर्टिस्टट के साथ लिखवा चुके हैं| अभी-अभी खबर मिली है कि बॉलीवुड का यह युवा प्रतिभावान अभिनेता जो दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्टट में से एक माना जाता है वह आने वाले समय में हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा है| हाल ही में अभिनेता को बेड ट्रिप के मालिक किटाओ साकुरई ने धाल्सिम किरदार के लिए अप्रोच किया है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धाल्सिम साल 1991 में रिलीज़ हुई 'स्ट्रीट फाइटर 2' के मुख्य किरदार रहे हैं|
खबरों की मानें तो लेजेंडरी एंटरटेनमेंट और कैपकोम 'स्ट्रीट फाइटर' का निर्माण कार्य संभालने वाले हैं| इस साल अगस्त के अंत तक ऑस्ट्रेलिया में में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी| बता दें कि विद्युत जामवाल कमांडो और जंगली जैसी फिल्मों में अपने एक्शन के द्वारा लोगों को दीवाना बना चुके हैं|
दुनिया के टॉप दस मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक जामवाल एक प्रेरणादायक आइकन है, जिनकी बहुत बड़ी मात्रा में फैन फॉलोइंग हैं। "10 पीपल यु डोंट वांट टू मेस विथ" में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मैन v/s वाइल्ड फेम के बेयर ग्रिल्स के साथ अपना नाम दर्ज कर विद्युत इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता का गौरव हासिल कर चुके हैं।