Bollywood News


ब्लैक और वाइट हॉट स्टालिश ड्रेस पहन रश्मिका मंदाना ने किया फैन्स को मदहोश!

ब्लैक और वाइट हॉट स्टालिश ड्रेस पहन रश्मिका मंदाना ने किया फैन्स को मदहोश!
बॉलीवुड की युवा खुबसूरत अदाकारा रश्मिका मंदाना फैशन सीन और सिल्वर स्क्रीन दोनों पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं, जिससे साबित होता है कि वह न केवल बॉलीवुड की चहेती हैं, बल्कि एक उभरती हुई वैश्विक फैशन आइकन भी हैं। 'पुष्पा 2' फिल्म में अपनी मजेदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना चुकी, अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ न्यू बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'मैसा' से एक खूंखार लुक साँझा की थी| वर्तमान समय में अभिनेत्री अपने ग्लैमरस लुक के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, जिसको देखने के बाद उनके फैन्स काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं|

रश्मिका ने 27 जून को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने न्यू फ़िल्मी प्रोजेक्ट 'मैसा' से एक पोस्टर फैन्स के साथ साँझा किया था| जिसमें अभिनेत्री खून से सना चेहरा, हाथ में जानलेवा हथियार लिए क्रूर रूप में नज़र आ रही थी| हालिया पोस्ट की बात करें तो रश्मिका अपने ओनित्सुका टाइगर के रनिंग शूज़ का प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं| अभिनेत्री ने अपनी कातिलाना अदाओं के द्वारा शूज़ को लोगों के सामने पेश किया है| पिंक कलर के शूज़ पहने रश्मिका पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं "अभी-अभी ओनित्सुका टाइगर के यूएलटीआई आरएस सीरीज़ के नए टीग्रुन जूते पहने हैं 😍 ये क्लासिक रनिंग शूज़ से प्रेरित हैं, लेकिन इनका लुक बेहद स्लीक और फ़ैशन-फ़ॉरवर्ड है जो मुझे बेहद पसंद है 😌✨ स्टाइल और परफॉर्मेंस का संगम? जी हाँ.. हम इसके लिए बिल्कुल तैयार हैं। ❤️"|



अगर बात करें फिल्म 'मैसा' की तो तो इसे रविंद्र पुले के निर्देशन में तैयार किया गया है| फ़िलहाल इस प्रोजेक्ट की रिलीज़ डेट का अभी तक कोई खुलासा नही किया गया है| निर्माण कार्य में अनफॉर्मूला फिल्म्स अपना योगदान दे रही है, इस मूवी को हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया जाने वाला है|

रश्मिका का सफ़र उनकी उभरती बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है - ग्लैमर और मनोरंजक कहानी कहने के बीच सहज संतुलन। चाहे अपने पहनावे से प्रशंसकों को चकित करना हो या स्क्रीन पर जटिल, शक्तिशाली भूमिकाएँ निभाना हो, रश्मिका दिल जीतना और ध्यान आकर्षित करना जारी रखती हैं।

जैसे-जैसे वह अपने फ़िल्मी करियर और सोशल मीडिया पर मौजूदगी के साथ नई ऊँचाइयों को छू रही हैं, एक बात साफ़ है: रश्मिका की स्टार पावर सिर्फ़ बढ़ ही नहीं रही है - बल्कि आसमान छू रही है। उनकी आने वाली फ़िल्में नई कहानियों और दमदार अभिनय का वादा करती हैं, जबकि उनकी ऑनलाइन मौजूदगी उन्हें उनके प्रशंसकों से गहराई से जोड़े रखती है।

End of content

No more pages to load