मुंबई, अगस्त 2025: 17 साल बाद अक्षय कुमार और सैफ़ अली ख़ान फिर से बड़े पर्दे पर साथ नज़र आने वाले हैं!
कुछ महीने पहले प्रियदर्शन की अगली फिल्म हैवान की घोषणा हुई थी, जिसने दर्शकों के बीच ज़बरदस्त चर्चा बटोरी थी। अब शूटिंग के पहले दिन अक्षय और सैफ़ की तस्वीरें सामने आने के बाद इंटरनेट पर खलबली मच गई है।
रोहन शंकर (जिन्होंने सैयारा लिखी थी) द्वारा लिखी गई यह फिल्म, अक्षय और सैफ़ की यशराज फ़िल्म्स की तशन के बाद की धमाकेदार वापसी को दर्शाएगी। प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि मंडला मर्डर्स की सफलता के बाद अब श्रिया पिलगाँवकर भी अक्षय कुमार, सैफ़ अली ख़ान और बोमन ईरानी के साथ इस बहुप्रतीक्षित थ्रिलर का हिस्सा बनने जा रही हैं।
उनका जुड़ना इस प्रोजेक्ट में एक नया और दिलचस्प आयाम जोड़ देगा।
यह फिल्म मलयालम ब्लॉकबस्टर ओप्पम का हिंदी रीमेक बताई जा रही है।
श्रिय पिलगाँवकर जुड़ीं अक्षय कुमार और सैफ़ अली ख़ान के साथ प्रियदर्शन की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर हैवान में!
Thursday, August 28, 2025 17:42 IST
