Bollywood News


वामिका गब्बी के पास 8 फ़िल्में हैं, जो उन्हें इस समय इंडस्ट्री की सबसे व्यस्त अभिनेत्री बनाती हैं।

अगर कोई एक अभिनेत्री है जो 2025 में सचमुच हर जगह छाई रहेगी, तो वो हैं वामिका गब्बी। हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 8 फ़िल्मों के साथ, वह तेज़ी से खुद को एक अखिल भारतीय स्टार और फ़िल्म जगत की सबसे मेहनती और बहुमुखी प्रतिभाओं में से एक के रूप में स्थापित कर रही हैं।

बॉलीवुड में, वामिका का शेड्यूल काफ़ी व्यस्त है। वह अक्षय कुमार के साथ भूत बांग्ला में स्क्रीन शेयर करेंगी, जो 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। वह जया बच्चन और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांटिक कॉमेडी दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग और भुवन बाम के साथ कुकू की कुंडली में भी काम कर रही हैं। अभिनेत्री आयुष्मान खुराना के साथ 'पति पत्नी और वो 2', शकुन बत्रा के साथ धर्मा प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म और राजकुमार राव के साथ उज्जवल निकम की फिल्म के लिए भी तैयारी कर रही हैं।

दक्षिण में भी वह उतनी ही व्यस्त हैं। वामिका फिलहाल तेलुगु में 'जी2' की शूटिंग कर रही हैं और मलयालम फिल्म 'टिकिटका' की भी शूटिंग कर रही हैं।

इतनी व्यस्त फिल्मों के साथ, वामिका गब्बी न केवल अभिनय कर रही हैं, बल्कि एक सच्ची अखिल भारतीय स्टार बनने की राह भी तय कर रही हैं। 'ग्रहण', 'जुबली', 'शिद्दत' और हाल ही में 'भूल चूक माफ़' में अपने अभिनय से दिल जीत चुकीं, दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह हर भूमिका के साथ कैसे अपने स्तर को ऊंचा उठाती हैं।

End of content

No more pages to load