Bollywood News


बिग बॉस 19: इस बार के वीकैंड पर देखगा फरहा खान का वार और वो भी धमाकेदार!

भारत के सबसे रोमांचक मनोरंजन टीवी सीरियल में से एक बिग बॉस का सीज़न 19 शुरू हो चुका है| अनुभव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जियोहॉटस्टार ने 7 अगस्त को बिग बॉस सीज़न 19 का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया था, जिसने एक बेमिसाल सीज़न का वादा किया था। आज थोड़ी देर पहले इसके तीसरे हफ्ते के वीकैंड का वार का प्रोमो मेकर्स द्वारा फैन्स के साथ साँझा कर दिया गया है| जिसमें बॉलीवुड की लोकप्रिय निर्माता और निर्देशक फरहा खान घर वालों की क्लास लगाती दिखाई दे रही हैं|

इसी साल 24 अगस्त से शुरू हुआ यह शो विशेष रूप से रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है साथ ही प्लेटफ़ॉर्म पर एक अनफ़िल्टर्ड 24-घंटे चैनल भी उपलब्ध है। एपिसोड्स रात 10:30 बजे कलर्स पर भी प्रसारित हो रहे हैं। अनस्क्रिप्टेड रियलिटी पर एक नए मोड़ के साथ, यह सीज़न भारत में रियलिटी टीवी देखने और उससे जुड़ने के तरीके को नए सिरे से परिभाषित करेगा। मेकर्स ने फरहा खान के वीकैंड का वार प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "लाइट्स, कैमरा, एक्शन! @फ़राहखानकुंदर लेके आ रही है ये वीकेंड का वार जो होगा और भी धमाकेदार!! 🥰 देखिए #बिगबॉस19 का #वीकैंडकावार, इस वीकेंड रात 9 बजे #जियोहॉटस्टार पर और 10:30 बजे @कलर्सटीवी पर।"| देखिये न्यू प्रोमोज़:



इसके अलावा अक्षय कुमार और अरसद वारसी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने बिग बॉस के सेट पर आते हैं| जहाँ पर तान्या और कुनिका को नीलम द्वारा रियलिटी चेक दिया जाता है| देखिये अक्षय और अरसद की घर वालों के साथ मस्ती:





जियोस्टार के आलोक जैन ने कहा था, "बिग बॉस ने हमेशा से ही ज़बरदस्त मनोरंजन दिया है। 'घरवालों की सरकार' के साथ, हम एक नया और अनोखा फ़ॉर्मेट लेकर आ रहे हैं जो दर्शकों को गहराई से प्रभावित करेगा और उन्हें बार-बार देखने के लिए प्रेरित करेगा। इस सीज़न में घरवालों के हाथों में शक्ति है, जो ड्रामा, अप्रत्याशितता और लगातार जुड़ाव का मंच तैयार करता है। यह बिग बॉस जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।"

बिग बॉस 19 देखें - रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर।

इस बार, ड्रामा सिर्फ़ पागलपन नहीं, बल्कि लोकतंत्र का पागलपन है।

End of content

No more pages to load