Bollywood News


देशभक्ति और बहादुरी का अनुभव कीजिए 'स्काई फोर्स' के प्रीमियर के साथ, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

मुंबई, सितम्बर 2025: “पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी घुसकर मार सकते हैं..” तैयार हो जाइए रोमांच से भरे अनुभव के लिए, क्योंकि ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है ‘स्काई फोर्स’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर। यह फिल्म हमारे वीर सैनिकों के अटूट साहस और बलिदान को सलाम करती है।

भारत की पहली और सबसे साहसिक एयर स्ट्राइक की सच्ची घटना से प्रेरित यह कहानी सेना के उस जज़्बे और पराक्रम को सामने लाती है, जो अब तक अनसुनी थी। देखिए ‘स्काई फोर्स’ का वर्ल्ड प्रीमियर, रविवार 5 अक्टूबर रात 8 बजे सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

जियो स्टूडियोज़ और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और संदीप केवलानी एवं अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि भारत माँ के वीर सपूतों को दिल से दी गई सलामी है।

अक्षय कुमार और वीर पहड़िया के साथ सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रोमांचक हवाई एक्शन के साथ गहरी भावनाएँ शामिल हैं, जो साहस, निःस्वार्थता और राष्ट्रीय गौरव को उनके सच्चे रूप में दर्शाती हैं।

अक्षय कुमार जब भी देशभक्ति पर आधारित फिल्म लेकर आते हैं, उनकी सच्चाई और समर्पण दर्शकों से एक गहरा रिश्ता बना देती है। ‘स्काई फोर्स’ के साथ, देश के समस्त परिवार एक ऐसी दास्तान देखेंगे, जो जांबाज़ी और बलिदान को दिल छू लेने वाले अंदाज़ में पेश करती है।

1965 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म हमें उस समय में ले जाती है, जब पाकिस्तान के हवाई हमलों के जवाब में भारतीय वायु सेना ने निडर और निर्णायक कदम उठाए थे।

इस साहसिक मिशन में हमारे वीर पायलटों ने पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित और कड़ी सुरक्षा वाले सरगोधा एयर बेस पर प्रहार किया था। यह एयर स्ट्राइक इतिहास में दर्ज हो गई और भारतीय वायु सेना की अटल वीरता का प्रमाण बनी। ‘स्काई फोर्स’ इसी सच्ची घटना से प्रेरणा लेकर हमारे नायकों की हिम्मत, निष्ठा और देशभक्ति को उजागर करती है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। मेरे पिता सेना में थे, इसलिए जब भी मैं वर्दी पहनता हूँ, तो अपने भीतर एक अलग ही शक्ति और जिम्मेदारी महसूस करता हूँ।

मैंने अलग-अलग भूमिकाओं में वर्दी पहनी है, लेकिन स्काई फोर्स पहला मौका था, जब मुझे भारतीय वायु सेना की वर्दी पहनने का गौरव मिला। यह अनुभव मेरे जीवन का सबसे खास पल रहा।”

अपने डेब्यू को लेकर वीर पहड़िया कहते हैं, “प्रसिद्ध युद्ध नायक ए बी देवय्या का किरदार निभाना मेरे लिए यादगार अनुभव रहा। दर्शकों ने थिएटर रिलीज़ के दौरान मुझे और फिल्म को जितना प्यार दिया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूँ। अब मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ कि लोग इसे ज़ी सिनेमा पर देखें।“

अक्षय कुमार के बारे में उन्होंने कहा, “अक्षय सर कमाल के हैं, वे बेहद मिलनसार हैं और शूटिंग के दौरान हमेशा इस बात के लिए तैयार रहते थे कि किस तरह से किसी सीन को और बेहतर बनाया जाए। उन्होंने गहरे भावनात्मक दृश्यों को भी सहज और स्वाभाविक बना दिया।

उनके साथ वर्कआउट करना अपने आप में एक शानदार अनुभव था; 108 पुल-अप्स, 108 पुश-अप्स, 108 डिप्स- उनकी ऊर्जा किसी भी 20 साल के युवक को मात दे सकती है। उनसे सीखना प्रेरणादायक भी था और विनम्र अनुभव भी, न सिर्फ एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी।”

सारा अली खान ने, स्काई फोर्स में अपने किरदार ‘गीता’ के बारे में कहा, “गीता का किरदार निभाने के लिए मुझे बेहद गहराई से जुड़े रहना पड़ा, क्योंकि उसका सफर बड़ा नाज़ुक था।

मैंने उसकी ताकत, उम्मीद और सहनशीलता को पूरी तरह से निभाने की कोशिश की। मैंने काफी समय स्क्रिप्ट के साथ बिताया, ताकि मैं गीता के जीवन के उन महत्वपूर्ण पल, जो उसकी यात्रा को परिभाषित करते हैं, उन्हें पूरी गहराई से महसूस कर सकूँ।

इस दमदार सिनेमाई अनुभव को बिल्कुल मिस न करें, जहाँ होगा देशभक्ति, साहस और वीरता का जश्न। देखना न भूलें स्काई फोर्स का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, 5 अक्टूबर को, रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

End of content

No more pages to load