Bollywood News


पेरिस फैशन वीक में ब्लैक डीप-नेक गाउन पहन जैकलीन ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

पेरिस फैशन वीक में ब्लैक डीप-नेक गाउन पहन जैकलीन ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!
हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ ने न केवल अपनी सुंदरता से बल्कि अपने ऑन-स्क्रीन प्रदर्शनों के साथ भी लोगों का खूब दिल जीता है। हाल ही में पेरिस फैशन वीक से अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोश्ल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है| जैकलीन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर की है, जिसको देखने के बाद यूजर्स दिन में ही सपने देखने के लिए न्ज्बुर हो रहे हैं|

जैकलीन की ड्रेस और मेकअप की बात करें तो फुल-स्लीव बॉडी-हगिंग ब्लैक डीप-नेक गाउन पहने खूबसूरती का प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं| ओपन हेयर, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप में अभिनेत्री का लुक एलिगेंटलग रहा है| पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है "पेरिस फैशन वीक के लिए @विक्टोरियाबेखम में ❤️"|



जैकलीन के फैन्स कमेंट बॉक्स में "45 सेकंड में तुम्हें पकड़ लिया ♥️, हाँ, हमें वीडियो मिल गया😭💅🏻, क्वीन, तुम कमाल की लग रही हो, लव यू😍😍😍, मेरी जैकलीन 💝💝, सुंदर 💗💗, तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो 🖤✨, राजकुमारी 😍🖤🥰🔥, तुम इतनी खूबसूरत कैसे हो 😭, तुम हर समय इतना आकर्षक कैसे हो सकती हो ✨" जैसी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं| अभिनेत्री के फैन्स उनके फ़िल्मी प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load