Bollywood News


बिग बॉस 19: नीलम गिरी ने आखिर किस वजह से दिया अभिषेक बजाज को आशीर्वाद!

भारत के सबसे रोमांचक मनोरंजन टीवी सीरियल में से एक बिग बॉस का सीज़न 19 जब से शुरू हुआ है, तभी से सुर्ख़ियों में बना हुआ है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियोहॉटस्टार ने 7 अगस्त को बिग बॉस सीज़न 19 का आधिकारिक ट्रेलर कर दिया था, जिसने एक बेमिसाल सीज़न का वादा फैन्स को किया था।

आज थोड़ी देर पहले शो का नया प्रोमो मेकर्स द्वारा फैन्स के साथ साँझा कर दिया गया है| जिसमें भोजपुरी एक्टर्स नीलम गिरी हंसी मजाक करते हुए अभिषेक बजाज को आशीर्वाद देती नज़र आ रही हैं| बता दें कि फ़रहाना खान ने घर की न्यू कप्तान के रूप में अभिषेक को रसोई की ड्यूटी दे दी है, जिसकी वजह से वह नीलम से खाना अच्छा बनाने की टिप्स लेते दिखाई दे रहे हैं|

जियोहॉटस्टार ने प्रोमो वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "नीलम ने अभिषेक को आशीर्वाद दिया, और बताया कि खाने में असली स्वाद कैसा आता है। 😍 पूरी कहानी #बिगबॉस19 के #24एचआरएसचैनल पर देखें, अब स्ट्रीमिंग, विशेष रूप से #जियोहॉटस्टार ऐप पर"| देखिये न्यू प्रोमो:



बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, और इसके नए एपिसोड ने साबित कर दिया है कि यह भारत के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शोज़ में से एक क्यों बना हुआ है। तीखे टकरावों से लेकर चौंकाने वाले निष्कासनों तक, ड्रामा अभी शुरू ही हुआ है। बिग बॉस 19 देखें - रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर।

इस बार, ड्रामा सिर्फ़ पागलपन नहीं, बल्कि लोकतंत्र का पागलपन है।

End of content

No more pages to load