Bollywood News


पहाड़ियों में प्रकृति की खूबसूरती का मजा लेती नज़र आई 'मंडला मर्डर्स' स्टार श्रिया पिलगांवकर!

पहाड़ियों में प्रकृति की खूबसूरती का मजा लेती नज़र आई 'मंडला मर्डर्स' स्टार श्रिया पिलगांवकर!
इस साल प्रदर्शित हुई मर्डर मिस्ट्री वेब सीरिज़ 'मंडला मर्डर्स' में अपने दमदार किरदार रुक्मिणी से लोकप्रियता प्राप्त करने वाली युवा अदाकारा श्रिया पिलगांवकर आज के समय की काफी व्यस्त अभिनेत्री हैं|

इसके अलावा अपनी बहुमुखी अदाकारी के लिए मशहूर श्रेया पिलगांवकर ने ज़ी5 की सीरीज़, "छल कपट: द डिसेप्शन" में इंस्पेक्टर देविका के रूप में अपनी दमदार भूमिका से खूब लोगों का ध्यान आकर्षित किया था| हाल ही में यह अभिनेत्री खूबसूरत पहाड़ों के बीच प्रकृति के वरदान को एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं|

अगर आपको पता हो "छल कपट: द डिसेप्शन" वेब सीरिज़ की स्ट्रीमिंग से पहले श्रेया प्रशंसकों से मिली थी और लखनऊ की समृद्ध सांस्कृतिक गर्मजोशी का आनंद लिया था। सबसे यादगार पलों में से एक था एडीजी पद्मजा चौहान सहित उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस अधिकारियों से उनकी बातचीत। श्रेया ने अभिनव 1090 महिला हेल्पलाइन केंद्र का भी दौरा किया था|

हालिया पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके कैप्शन में श्रिया लिखती हैं "कभी किसी पेड़ से मुलाकात नहीं हुई, मैं गले लगाना नहीं चाहती थी"|



नेटफ्लिक्स की 8 एपिसोड्स वाली वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में श्रिया पिलगांवकर, वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता जैसे कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी| इसके अलावा "छल कपट: द डिसेप्शन" वेब सीरिज़ की देविका कोई आम अन्वेषक नहीं है।

घरेलू हिंसा से पीड़ित होने के कारण, उसका आघात उसकी सहज बुद्धि को तीव्र करता है, जिससे वह छल की उन परतों को देख पाती है जो दूसरों की नज़रों से ओझल हो जाती हैं। जैसे-जैसे वह दोस्तों के बीच के इरादों और रहस्यों के जटिल जाल की पड़ताल करती है, सच्चाई और विश्वासघात के बीच की सीमाएँ धुंधली होने लगती हैं।

अजय भुयान द्वारा निर्देशित और जगरनॉट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, 'छल कपट: द डिसेप्शन' में काम्या अहलावत, रागिनी द्विवेदी, तुहिना दास, यहोवा शर्मा, प्रणय पचौरी, स्मरण साहू, अनुज सचदेवा जैसे बेहतरीन कलाकार उनके साथ नज़र आए हैं|

श्रिया पिलगांवकर के आने वाले फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अक्षय कुमार और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ''हैवान' का भी हिस्सा होने वाली हैं| प्रियदर्शन के निर्देशन में तैयार यह मूवी इस समय काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है|

End of content

No more pages to load