अगर बात करें 'बोल कफारा क्या होगा' सोंग की तो उसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा नज़र आए हैं, जो फिल्म की आत्मा को दर्शाता है कि प्यार कैसे जुनून, दर्द और विश्वासघात की आँधी में फँस चुका है। इस गीत को नेहा कक्कड़ और फरहान सबरी ने गाया है।
आज रिलीज़ किये गये गाने 'दिल दिल दिल' को सिद्धांत कौशल ने लिखा है, जबकि सुनिधि चौहान ने सॉंग को अपनी आवाज दी है| वीडियो में सोनम हॉट और कामुक अंदाज़ में दर्शकों को आकर्षित करती दिखाई दे रही हैं, अगर बात करें हर्षवर्धन की तो वह एक आशिक के रूप में नज़र आ रहे हैं| देखिये सोनम का कामुक अंदाज़:
इस गाने के विज़ुअल्स इसे और भी दिलचस्प बना देते हैं। हर्षवर्धन और सोनम के गहन और खूबसूरत दृश्यों में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री साफ झलकती है। ये विज़ुअल्स फिल्म की असली थीम को और उभारते हैं, जिसमें चाहत, दिल टूटने का दर्द और पागलपन भरा जुनून देखने को मिलता है।
दोनों सितारों की जोड़ी पहले ही चर्चा में है और इस गाने ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
'एक दीवाने की दीवानियत' को अंशुल गर्ग ने देसी मूवीज़ फैक्ट्री के बैनर तले निर्मित किया है और राघव शर्मा इसके सह-निर्माता हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है, जिसे उन्होंने मुश्ताक शेख के साथ मिलकर लिखा है और डायलॉग्स भी जावेरी ने ही दिए हैं।
यह फिल्म इस दिवाली, 21 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ होगी। 'एक दीवाने की दीवानियत' एक म्यूज़िकल ऑब्सेसिव रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सशक्त कहानी और यादगार संगीत का शानदार मेल देखने को मिलेगा।


