Bollywood News


आयुष्मान और रश्मिका स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' के न्यू सॉंग 'पॉइजन बेबी' में मलाइका के ठुमकों ने लगाया तड़का!

बॉलीवुड की युवा खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' का ट्रेलर 26 सितंबर 2025 को सोश्ल मीडिया पर साँझा कर दिया गया था| इस प्रोजेक्ट में अभिनेत्री आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य नज़र आने वाली हैं। वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान रश्मिका का हॉट और खुबसूरत बदन खीँच रहा था| हाल ही में मेकर्स ने 'थम्मा' का बहुप्रतीक्षित सॉंग 'पॉइजन बेबी' भी यूट्यूब पर साँझा कर दिया है|

इस गाने में मलाइका अरोड़ा और रश्मिका अपने कातिलाना हुस्न का प्रदर्शन करते हुए आयुष्मान को रिझाती हुई दिखाई दे रही हैं| दोनों अभिनेत्रियों की कामुक अदाएं फैन्स को मदहोश करने में कोई कसर नही छोड़ रही हैं|

मलाइका, रश्मिका और आयुष्मान ने 'पॉइजन बेबी' सॉंग को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "इससे पहले कि ज़हर आपकी रगों में उतर जाए, धड़कन को अपने अंदर समाने दो। #पॉइजनबेबी अभी रिलीज़! 21 अक्टूबर को, ब्रह्मांड हमारे लिए दुनिया भर के सिनेमाघरों में #थम्मा के साथ एक खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है! 🔥"| देखिये 'पॉइजन बेबी' में मलाइका और रश्मिका की मनमोहक अदाएं:





मुख्य भूमिकाओं में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना के अलावा, "थम्मा" में एक प्रभावशाली कलाकारों की टोली है। प्रशंसित अभिनेता परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे, जो फिल्म के नाटकीय महत्व को और बढ़ा देंगे।

"थम्मा" का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है, जो बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी को नया रूप देने वाले दो रचनात्मक दिमाग हैं। मैडॉक फिल्म्स द्वारा समर्थित, इस फिल्म की पटकथा प्रतिभाशाली तिकड़ी नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है - ये वे नाम हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा में लगातार तीक्ष्ण, मजाकिया और रोमांचक कहानियाँ दी हैं।

यह फिल्म डरावने माहौल और दिलचस्प कहानी कहने पर ध्यान केंद्रित करके बनाई गई है, जो मैडॉक की हॉरर कॉमेडी ब्रांड की एक खासियत है। 21 अक्टूबर को यह फिल्म हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के साथ टक्कर करने के लिए बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है|

End of content

No more pages to load