Bollywood News


रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन स्टारर 'दे दे प्यार दे 2' का धमाकेदार कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

बॉलीवुड की युवा खूबसूरत अदाकारा रकुल प्रीत सिंह और लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन स्टारर बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का मजेदार ट्रेलर मेकर्स ने फैन्स के साथ शेयर कर दिया है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रकुल ने इसी साल 18 जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। ट्रेलर की खबर ने अजय और रकुल के फैन्स की उत्सुकता फिल्म की प्रति बढ़ा दी है|

फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में रकुल प्रीत सिंह आयशा खुराना के रूप में वापसी कर रही हैं, जबकि अजय देवगन एक बार फिर आशीष मेहरा का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, आर. माधवन भी आयशा के पिता देव खुराना की भूमिका में शामिल हो गए हैं, जिससे कहानी में एक नया और दिलचस्प मोड़ आ गया है।

रकुल प्रीत ने ट्रेलर वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "जब आपका बॉयफ्रेंड आपके पापा की उम्र का हो, आपकी नहीं, तो समझ लीजिए कि #प्यारबनामपरिवार मुकाबले का समय आ गया है! 🥊 #'देदेप्यारदे2 का ट्रेलर अभी रिलीज़ हुआ है 👇 (बायो में लिंक) 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ 🎟️"| देखिये मजेदार ट्रेलर:






अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'दे दे प्यार दे 2' में राकुल और अजय के अलावा आर. माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफ़री, मीज़ान जाफ़री, इशिता दत्ता, संजीव सेठ जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं|

फिल्म का संगीत अरियान मेहेदी द्वारा रचित होगा, जबकि छायांकन का काम सुधीर के. चौधरी संभालेंगे। यह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं।

End of content

No more pages to load