फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' के संगीत लांच के अवसर पर अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, रितिक रोशन, रितेश देशमुख, निर्देशक कुणाल कोहली अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और जूही चावला जैसी फिल्मी हस्तियां उपस्थित हुईं। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ इसके गाने 'मैं ऐदा ही नचना' पर नृत्य भी किया।
नृत्य के बाद धर्मेद्र ने कहा, "मैं खुद को हमेशा सर्वश्रेष्ठ नर्तक कहना चाहता हूं। मेरे बेटे सनी ने यह गाना खास कर मेरे लिए लिखा है।
धर्मेंद्र ने उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड में उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "आज मैं जो कुछ भी हूं उनके प्यार की वजह से हूं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"
संगीत सिवन निर्देशित 'यमला पगला दीवाना 2' में अभिनेत्री नेहा शर्मा और क्रिस्टीना अखीवा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह सात जून को प्रदर्शित हो रही है।
Thursday, May 09, 2013 15:03 IST