इससे पहले फिल्म 'तनु वेड्स मनु' बना चुके आनन्द का मानना है कि वर्तमान में रेज रफ्तार जिंदगी के बावजूद भी हर किसी को प्यार करना और प्यार पाना अच्छा लगता है। फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।
आनन्द ने एक सामूहिक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, "लोग अपने आप को इस फिल्म से जोड़ पाएंगे और फिल्म की कहानी को पसंद करेंगे। लोगों का प्यार पर से भरोसा खत्म नहीं हुआ है बल्कि उन्होंने एक-दूसरे पर भरोसा करना छोड़ दिया है।"
उनकी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' भी एक रोमांस से भरपूर प्रेम कहानी थी। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने दूसरी बार भी एक प्रेम कहानी वाली फिल्म बनाने के बारे में ही क्यों सोचा, उन्होंने कहा, "इस बारे में मुझे एक शिकायत है। आज की पीढ़ी को देखिए, तीन ब्लैक कॉफी और एक कैपेचीनो के बाद उनका रिश्ता खत्म हो जाता है। वे कहते हैं जिंदगी ऐसे ही चलती है। मुझे इस बात का बुरा लगता है, इसका मतलब यह है कि आजकल रिश्तों में कहीं कुछ कमी है।"
आनन्द ने आज की पीढ़ी को देखते हुए ही पुराने जमाने के प्यार और रिश्तों की गहराई को प्रेम और रोमांस से भरपूर फिल्म 'रांझना' के जरिए सामने लाने के बारे में सोचा।
'रांझना' आगामी 21 जून को प्रदर्शित हो रही है। बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।