न्यूयॉर्क में बीते एक मई को आयोजित अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट गेट्सबी' के विशेष प्रदर्शन में शामिल भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के
साथ हॉलीवुड के फिल्म समीक्षकों को अचंभित कर दिया। फिल्म में बच्चन ने एक छोटी सी भूमिका निभाई है।
बताया जा रहा है कि हॉलीवुड फिल्म समीक्षक उनके अभिनय पर
फिदा हो गए हैं। बच्चन ने निर्देशक बैज लर्हमन की फिल्म में काम करने के बदले पारिश्रमिक भी नहीं लिया है।
फिल्म में अभिनेता लियोनार्दो डिकैप्रियो, टोबे मैग्अर, केरी मुलिगन, जोएल एडगर्टन और इश्ला फिशर्स हैं।
यह फिल्म इस माह विश्व भर में प्रदर्शित की जाएगी।
Friday, May 10, 2013 09:42 IST