बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे होने के अवसर पर प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने 2003 में फिल्म 'इश्क विश्क' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत
की थी। शाहिद ने ट्विटर पर लिखा, "10 साल..। आपके प्यार के लिए आपका धन्यवाद।'
उन्होंने 'इश्क विश्क' के बाद 'विवाह', 'कमीने' और 'जब वी मेट' जैसी सफलतम फिल्मों में काम किया।
'इश्क विश्क' में शाहिद के सह-कलाकार विशाल मल्होत्रा ने भी ट्विटर पर लिखा, "10 साल पहले आज के दिन मेरी फिल्म 'इश्क विश्क' आई थी। आप सबका धन्यवाद।"
शाहिद और विशाल ने 2008 में फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' में भी साथ काम किया था।
Friday, May 10, 2013 09:42 IST