राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. निर्देशक जोड़ी की फिल्म 'गो गोवा गॉन' को गोवा सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है लेकिन कुवैत और नेपाल में इसके प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिल पाई है। एक बयान के मुताबिक, इल्युमिनेटी फिल्म्स एवं इरोज इंटरनेशनल की 'गो गोवा गॉन' कुवैत में प्रतिबंधित है और नेपाल में प्रदर्शित किए जाने के लिए इसके 20 दृश्यों को हटाने की शर्त रखी गई है।
भूत प्रेत पर आधारित भारत की पहली हास्य फिल्म 'गो गोवा गॉन' शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है। गोवा की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में चार दोस्तों का सामना एक भूत से होता और किस तरह वे इससे बचने की कोशिश करते हैं यही इसकी कहानी है।
निदिमोरु ने कहा, "हमें गोवा सरकार को यह फिल्म दिखाकर खुशी हुई क्योंकि हमें पता था कि इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं है और हमने जिस तरीके से सब कुछ तैयार किया है उन्होंने उसी हास्यबोध के साथ इसे देखा। हमें इस बात की खुशी है कि उन्होंने इसे हरी झंडी दे दी और अब गोवा के लोग 'गो गोवा गॉन' देख सकेंगे।"
फिल्म के पोस्टर में सैफ अली खान के सिगार पीते दिखाए जाने पर तम्बाकू विरोधी संगठनों ने आपत्ति जताई थी।
Friday, May 10, 2013 15:15 IST