टेलीविजन धारावाहिक 'सरस्वतीचन्द्र' में खलनायिका के रूप में दिखाई देने वाली अभिनेत्री मोनिका बेदी छोटे पर्दे पर मिल रहे प्यार और पहचान को पाकर काफी हैरान हैं।
ऑल इंडिया
एचीवर्स अवार्ड के मौके पर पहुंची 35 वर्षीया मोनिका ने कहा, "मैं जानती थी कि टेलीविजन काफी विकसित हो चुका है और आपका नाम घर-घर में चर्चित हो गया है। टीवी बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण हैं।
दर्शकों तक पहुंचने का यह बेहतर रास्ता है। लोग धारावाहिकों के आदी हैं। लेकिन मैं यह कभी नहीं जानती थी कि आप इसे इतना प्यार देते हैं।"
टीवी चैनल स्टारप्लस और दूरदर्शन पर एक साथ प्रसारित होने वाला धारावाहिक 'सरस्वतीचन्द्र' संजय लीला भंसाली की निर्माता कंपनी के बैनर तले प्रसारित हो रहा है।
फिल्म 'जोड़ी नं.1', 'सुरक्षा', 'जानम समझा करो' और 'प्यार इश्क और मोहब्बत' में अभिनय कर चुकीं मोनिका कई बार टेलीविजन पर खलनायिका की भूमिका में दिखाई दी हैं।
Friday, May 10, 2013 16:41 IST