फिल्म निर्देशक किरण राव युवा कलाकारों को मौका देने के लिए अपनी निर्माण कंपनी 'किरण राव' की शुरुआत कर रही हैं। किरण ने हालांकि इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "किरण अपने नए काम को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगर उसकी विषय वस्तु अच्छी हो तो वह हमेशा ही रचनात्मक कार्यो को पसंद करती हैं।"
अपने बैनर तले वह किरण उन लोगों को मौका देंगी जिनमें बड़े बैनर के अंदर काम करने की योग्यता है।
किरण अपनी पहली फिल्म 'शिप ऑफ थीसस' जुलाई में प्रस्तुत करेंगी। इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक आनंद गांधी कर रहे हैं।
Monday, May 13, 2013 10:25 IST