भारतीय फिल्म अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी 66वें अंतर्राष्ट्रीय कांस फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए खास पोशाक बनवा रही हैं। तनिष्ठा अपनी फिल्म 'मानसून शूटआउट' के प्रदर्शन के लिए कान में
शामिल होंगी।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, "कान में सब लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आपके कपड़ों पर होता है। मुझे नए-नए फैशन के कपड़े पहनना बेहद पसंद है और कान के लिए मेरे एक आस्ट्रेलियाई
डिजायनर मित्र मेरी पोशाक तैयार कर रहे हैं। यह पश्चिमी शैली की पोशाक है, जिसमें भारतीय शैली की कारीगरी की गई है।"
तनिष्ठा ने कहा, "मेरी फिल्म 'मानसून शूटआउट' कान में प्रदर्शन के लिए अधिकारिक रूप से चुनी गई है और मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
अमित कुमार निर्देशित और अनुराग कश्यप निर्मित फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री तनिष्ठा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Monday, May 13, 2013 10:26 IST