बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी कहते हैं कि उनके ससुर अभिनेता प्रेम चोपड़ा के साथ उनके सम्बंध काफी दोस्ताना हैं। उन्होंने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से शादी की है। शरमन ने बताया, "मैं उनके
काफी करीब हूं। वह बेहतर अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतर इंसान हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं उनसे काफी कुछ सीखता रहता हूं। हमने काफी वक्त साथ में बिताया है और हम अच्छे दोस्त हैं। हम एक -दूसरे को समझते हैं और हमारे सम्बंध काफी अच्छे हैं।"
शरमन ने बॉलीवुड में 'गोलमाल' '3 इडियट्स' और 'फरारी की सवारी' जैसी फिल्में की हैं। जबकि प्रेम चोपड़ा 'बॉबी', 'दो अन्जाने', 'पूरब और पश्चिम' और 'दाग' फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने
के लिए जाने जाते हैं।
शरमन कहते हैं कि उनके ससुर ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत और प्रतिभा से वह मुकाम हासिल किया है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है। उन्होंने लगातार काम किया है। मुझे उनका अनुशासित जीवन बहुत पसंद है। वह हर दिन व्यायाम करते हैं समय पर खाते हैं और
पौष्टिक खाना खाते हैं। उनकी अपनी जीवनशैली है।"
Monday, May 13, 2013 10:27 IST