टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी का कहना है कि माता-पिता और बच्चों के सम्बंधों पर आधारित टीवी शो 'परवरिश-कुछ खट्टी, कुछ मीठी' में वह अपने ही जीवन के अगले हिस्से को
निभा रही हैं। श्वेता तिवारी हाल ही में इस कार्यक्रम में दिखाई दी थीं।
श्वेता परवरिश में अपने बच्चे की परवरिश में दिन रात लगी रहने वाली तथा साथ ही अपने बच्चों को अनुशासित रखने का प्रयास करने वाली मां के किरदार से खुद को जोड़ कर देखती हैं।
अपनी एकमात्र 12 वर्षीय पुत्री, पलक की मां श्वेता ने आईएएनएस से कहा, "मेरी समझ से 'परवरिश' एकदम अलग टीवी शो है। यह अन्य टीवी कार्यक्रमों से बिल्कुल अलग है। मैं इसकी कहानी से एक
तरह का जुड़ाव महसूस करती हूं, जैसे इस शो में मैं अपनी निजी जिंदगी को ही निभा रही हूं।"
Monday, May 13, 2013 10:28 IST