बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान कहती हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'वार छोड़ न यार' की शूटिंग आसान नहीं थी। सोहा और अभिनेता शरमन जोशी बीकानेर में फिल्म के आखिरी दृश्यों की शूटिंग
कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर के एक गांव पिथरासर में की जा रही थी।
सोहा ने आईएएनएस को बताया, "45 डिग्री तापमान में शूटिंग करना आसान नहीं था। शूटिंग खत्म होते होते ऐसा लगता था पूरा शरीर धूल, मिट्टी और पसीने से सन गया है। यह बहुत मुश्किल था
लेकिन फिर भी हमने शूटिंग में काफी मजे किए।"
फिल्म में शरमन भारतीय सेना के कैप्टन की भूमिका में हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म युद्ध संस्कृति पर एक कटाक्ष है।
उन्होंने कहा, "युद्ध पर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन यह पहली हास्य से भरपूर कटाक्ष फिल्म है। इसकी कहानी काफी मजेदार है। हमने अभी-अभी फिल्म की शूटिंग पूरी की है।"
फराज हैदर निर्देशित और एओपीएल एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण में बन रही फिल्म में जावेद जाफरी और मुकुल देव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Monday, May 13, 2013 10:30 IST