यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की अपराध पर आधारित रोमांचक फिल्म 'औरंगजेब' में दोहरी भूमिकाओं में दिख रहे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इसका प्रचार में भी दोहरे रूप में नजर आएंगे। फिल्म
के निर्माताओं ने इसका प्रचार अलग तरीके से करने का फैसला किया है और उन्होंने अर्जुन से जुड़वां अवतार में दिखने की अपील की है।
27 वर्षीय अर्जुन अब न्यूज चैनल्स को जुड़वां रूप में साक्षात्कार देंगे और उन्होंने सवाल-जवाब भी खुद तैयार किए हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "जुड़वां किरदार के स्तर को एक पायदान ऊपर उठाते हुए वाईआरएफ बैनर एक अलग योजना लेकर आया है और अर्जुन जुड़वां किरदार में प्रचार करेंगे, अर्जुन ही अर्जुन
से सवाल-जवाब करेंगे।"
अतुल सभरवाल निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, ऋषि कपूर, जैकी श्राफ, सिकंदर खेर, अमृता सिंह, दीप्ति नवल, तन्वी आजमी और नवोदित अभिनेत्री स्वरा भास्कर हैं।
सूत्र ने कहा, "इस अनोखे अनुरोध पर विश्वास करना मीडिया के लिए कठिन था। निर्देशक सभरवाल इस योजना के समर्थन में आगे आए और वह चैनल की तकनीकी टीम को बारीकियां समझाने के
लिए उनके आगे-पीछे घूमते नजर आए।"
Monday, May 13, 2013 10:32 IST