बॉलीवुड फिल्म निर्माता प्रेम सोनी कहते हैं कि जब वह कैंसर की बीमारी से संघर्ष कर रहे थे तब सलमान खान हमेशा उनके साथ खड़े रहे। सोनी हाल ही में पित्ताशय के कैंसर से उबरे हैं। वह
सलमान को अपना अच्छा मित्र बताते हैं। प्रेम सोनी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की फिल्म निर्माण कम्पनी की आने वाली पहली फिल्म 'इश्क इन पेरिस' के निर्देशक हैं।
उन्होंने कहा, "सलमान को जब मेरी बीमारी का पता चला वह बहुत फिक्रमंद हुए। जब मेरा इलाज चल रहा था, वह हमेशा मेरे सम्पर्क में रहे और मेरा बहुत साथ दिया। उन्हें सिर्फ एक फोन करने की
जरूरत थी और उनसे बात करके मुझे बहुत सहारा मिलता था।"
सोनी ने कहा, "वह एक सुपरस्टार हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा वह एक अच्छे इंसान हैं। खर अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं। मेरे सहयोग के लिए सबका धन्यवाद।"
सोनी की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद पिछले साल नवम्बर में प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'इश्क इन पेरिस' के प्रदर्शन को मई 2013 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। फिल्म के एक
गीत में सलमान ने मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई है।
सोनी ने कहा, "सलमान से मेरा रिश्ता सिर्फ काम का नहीं है। वह कई मामलों में मेरे मार्गदर्शक भी रहे हैं। फिल्म 'इश्क इन पेरिस' का एक गीत हमने उनको ध्यान में रखकर लिखा है।"
अभिनेत्री प्रीति जिंटा, इजाबेल अदजानी और अभिनेता रेहान मलिक ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
Monday, May 13, 2013 10:34 IST