टेलीविजन से फिल्म में कदम रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि उन्हें छोटे पर्दे पर काम करने से कोई गुरेज नहीं है बशर्ते उनकी भूमिका दमदार हो। सुशांत 'काई पो
छे' के डीवीडी लांच के मौके पर मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि क्या उनसे 'पुनर्विवाह 2' और 'पवित्र रिश्ता' में काम करने की पेशकश की गई है, सुशांत ने कहा, "मुझसे ऐसी कोई बात नहीं की गई
है लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं जरूर उस पर गौर करुंगा।"
सुशांत ने कहा कि 'काई पो छे' के बाद उनके करियर में काफी बदलाव आया है। अब वह अपनी फिल्मों का चुनाव करते हैं।
उन्होंने कहा, "यकीनन जिंदगी बदल गई है और बैंक बैलेंस भी अच्छा हो गया है। 'काई पो छे' के पहले और अब जो पटकथाएं मुझे मिल रही हैं उनमें बहुत फर्क है। अब मैं फिल्मों का चुनाव कर
सकता हूं।"
सुशांत के पास इस वक्त यशराज फिल्म्स की एक अनाम फिल्म और राजकुमार हीरानी की फिल्म 'पीके' है।
Monday, May 13, 2013 10:34 IST