शाहरुख के करीबी दोस्त और 'ओम शांति ओम' के मुश्ताक शेख ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि शाहरुख ने ट्विट नहीं किया है। वह जब चाहेंगे तब वापस आएंगे।"
शेख ने लिखा कि ट्विटर पर शाहरुख के 9 जून के संदेश से आभास होता है कि जिस तरह से सोशल साइट लोगों को गलत तरीके से प्रभावित कर रही है, उससे वह दुखी हैं। उन्होंने लिखा था, "दुख की बात है, नेट पर मैं कट्टर राष्ट्रवाद, धार्मिक असहिष्णुता के बारे में पढ़ता रहता था और मुझे लगता था कि यहां (ट्विटर) संकीर्णता नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं है।"