लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' का बेसब्री से इंतजार है। अख्तर के बेटे अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म में मुख्य भूमिका
निभाई है। फिल्म में फरहान ने 'फ्लाइंग सिक्ख' कहे जाने वाले प्रसिद्ध भारतीय धावक मिल्खा सिंह का किरदार निभाया है।
जावेद कहते हैं कि फिल्म निश्चित रूप से अच्छी होगी क्योंकि इसके निर्देशक और लेखक दोनों अच्छे हैं।
जावेद ह्विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह में शामिल थे।
उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म की विशेष झलकियां पसंद आईं और उम्मीद करता हूं कि फिल्म भी अच्छी होगी।"
जावेद ने कहा, "यह फिल्म एक अच्छे और प्रतिभावान फिल्मकार (राकेश ओम प्रकाश मेहरा) ने बनाई है और अच्छे लेखक (प्रसून जोशी) ने लिखी है। फरहान ने भी इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत
की है।"
'भाग मिल्खा भाग' में सोनम कपूर भी हैं। फिल्म इस साल जुलाई में प्रदर्शित हो रही है।
Tuesday, May 14, 2013 10:05 IST