Tuesday, May 14, 2013 10:06 IST
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने रविवार को यहां अपनी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' का प्रचार किया। उनके साथ उनके सह-अभिनेता रेहान मलिक भी थे। प्रीति काफी अंतराल के बाद फिल्म में आ रही हैं। प्रचार
के दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ इस फिल्म के गाने पर नृत्य भी किया। प्रेम सोनी निर्देशित 'इश्क इन पेरिस' 24 मई को रिलीज हो रही है।