फिल्म 'टाइटैनिक' के हीरो लियोनार्दो डिकैप्रियो और डैनियल डे लुइस बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के पसंदीदा हॉलीवुड स्टार हैं।
आमिर खान अपनी पत्नी किरन राव के साथ हॉलीवुड
की फिल्म 'द स्टार ट्रेक इनटू डार्कनेस' देखने आए थे। उन्होंने कहा, "मुझे कुछ ही हॉलीवुड कलाकार अच्छे लगते हैं। मैं अंग्रेजी के नाम भूल जाता हूं। मुझे लियोनार्दो दिकैप्रियो और डैनियल डे लुइस
पसंद हैं।"
आमिर इन दिनों 'धूम 3' और 'पीके' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि उन्हें फिल्म देखने का वक्त ही नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा, "मैं मुिश्कल से फिल्म देखने का समय निकाल पाता
हूं इसलिए मुझे खुशी है कि इस फिल्म को देखने का मुझे मौका मिला।"
Tuesday, May 14, 2013 10:09 IST