बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि नवोदित अभिनेता अर्जुन कपूर के पास काम का वह जुनून है जो एक कलाकार के लिए जरूरी होता है। ऋषि ने अर्जुन के साथ फिल्म 'औरंगजेब' में काम
किया है। वह कहते हैं कि अर्जुन एक समर्पित अभिनेता है। अर्जुन ने 2012 में फिल्म 'इशकजादे' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी। उनके अभिनय को न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी
काफी सराहा था। इस समय 'औरंगजेब' के अलावा अर्जुन के पास 'गुंडे' और '2 स्टेट्स' फिल्म हैं।
अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले अर्जुन ने 'शक्ति : द पॉवर', 'कल हो न हो', 'सलाम-ए-इश्क' और 'वांॅटेड' जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम किया हैं।
ऋषि ने एक मुलाकात में कहा, "कलाकार में अपने काम को लेकर जुनून और समर्पण होना चाहिए। अर्जुन में मुझे यह बात नजर आई।"
ऋषि को युवा कलाकारों के साथ काम करने में खुशी मिलती है। उन्होंने कहा, "मैंने आज के कई युवा कलाकारों में जुनून और समर्पण देखा है। उनके साथ काम करने में अच्छा लगता है। मुझे खुशी
है कि वे हमारी इज्जत करते हैं।"
अतुल सभरवाल निर्देशित 'औरंगजेब' भू-माफिया पर आधारित है, जिसमें दक्षिण के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी काम किया है।
फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।
Wednesday, May 15, 2013 12:42 IST