बड़े पर्दे के कलाकारों अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान के बाद अब अभिनेता अभय देओल भी छोटे पर्दे का रुख कर रहे हैं। अभय जी टीवी के रिएलिटी कार्यक्रम 'कनेक्टेड हम तुम'
की मेजबानी करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि टीवी में आने का उनका कोई इरादा नहीं था लेकिन जब एक अच्छे कार्यक्रम का प्रस्ताव उनके पास आया तो वह हां कहने से खुद को रोक न
सके।
अभय ने सोमवार को कार्यक्रम के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "टीवी पर आने की कोई योजना नहीं थी इसलिए टीवी पर देर से आने का सवाल ही नहीं उठता है। मुझे यह कार्यक्रम
पसंद आया तो मैंने हामी भर दी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि टीवी पर रिएलिटी कार्यक्रम की मेजबानी करूंगा।"
अभय (37) जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' में नजर आएंगे जिसमें सोनम कपूर और दक्षिण के फिल्म स्टार धनुष उनके सह-कलाकार हैं।
Wednesday, May 15, 2013 12:43 IST