आयुष्मान खुराना से रियलिटी शो 'दि बैचलोरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मलिका' की मेजबानी करने की पेशकश की गई है। यह शो अगस्त में प्रसारित होना है।
सूत्रों के अनुसार शो के प्रोडक्शन हाउस ने पहले रोहित रॉय से बात की लेकिन वह व्यस्त होने के कारण यह शो नहीं ले सके। कहा जाता है कि अब आयुष्मान से बातचीत चल रही है।
यह शो मशहूर अंतर्राष्ट्रीय सीरीज दि बैचलर पर आधारित है और यह लाइफ ओके पर दिखाया जाएगा।
वीजे से अभिनेता बने आयुष्मान खुराना ने सुजीत सरकार की रोमांटिक कॉमेडी 'विकी डोनर' से बॉलीवुड में शुरूआत की थी और वह हाल ही में 'नौटंकी साला' में देखे गए थे।
Wednesday, May 15, 2013 12:44 IST