फिल्म 'दिल्लगी' का निर्देशन कर चुके बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता सन्नी देओल का कहना है कि उनका बेटा एक साल के अंदर बॉलीवुड में कदम रखेगा और सम्भवत: उसकी पहली फिल्म का निर्देशन
वह खुद करेंगे। सन्नी और उनके भाई बॉबी देओल को उनके पिता धमेंद्र ने क्रमश: 'बेताब' एवं 'बरसात' से लांच किया था। दोनों ही फिल्में 'विजेता फिल्म्स' के बैनर तले बनाई गई थी। इसके बाद
धमेंद्र ने अपने भतीजे अभय देओल को फिल्म 'सोचा न था' से लांच किया था?
सन्नी ने कहा, "मैं सम्भवत: अपने बेटे की फिल्म निर्देशित करूंगा, लेकिन इस वक्त नहीं।"
सन्नी परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हम उसे लांच करेंगे जैसे मुझे और मेरे भाई को लांच किया गया था। मैं उसे थोड़ा समय दे रहा हूं क्योंकि अंतत: यह उसी की यात्रा
है। माता-पिता सिर्फ आपको यहां पेश करते हैं, लेकिन इसके बाद यह एक व्यक्ति की यात्रा होती है।"
वह 21 वर्षीय बेटे करन को कब लांच करेंगे? पूछने पर उन्होंने कहा, "शायद एक साल के अंदर। मैं उसे एक साल का समय दूंगा। मैं चाहता हूं कि वह जितना सम्भव हो सके उतना ज्ञान अर्जित कर
ले। मेरे लिए एक अभिनेता एक स्पंज की तरह लचीला होना चाहिए।"
सन्नी फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' के प्रचार में व्यस्त हैं।
Wednesday, May 15, 2013 12:45 IST