दो भारतीय फिल्मों में काम कर चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने बुधवार को यहां अस्पताल में भर्ती पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व क्रिकेटर
इमरान खान से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। वह चुनावी रैली के दौरान मंच से गिरकर घायल हो गए थे।
जियो न्यूज के अनुसार, इमरान से मुलाकात के बाद मीरा ने संवाददाताओं से कहा कि
उन्होंने पूर्व क्रिकेटर के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। साथ ही 11 मई को हुए चुनाव में उन्हें मिली जीत के लिए बधाई दी।
Thursday, May 16, 2013 13:13 IST