मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल को बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेताओं में गिना जाता है लेकिन उनका कहना है कि वह इस खिताब को गंभीरता से नहीं लेते।
अर्जुन यहां नीविया मेन क्रीम के नए उत्पादों की घोषणा के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "मैं सूरत शक्ल पर नहीं जाता, मैं एक सामान्य आदमी हूं। मैं नेल पॉलिश भी नहीं लगाता।"
40 वर्षीय अर्जुन को देश का सबसे वांछनीय पुरुष चुना गया लेकिन उनका कहना है कि ये महज एक धारणा है।
उन्होंने कहा, "मैं सुनिश्चित करूंगा कि 2013 का सबसे वांछनीय पुरुष बना रहूं वर्ना नीविया मुझे चलता कर देगी। वैसे अगर अपना ध्यान रखा जाए तो कोई भी वांछनीय हो सकता है।"
अर्जुन को फिल्म 'रॉक ऑन!' और 'राजनीति' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।
Thursday, May 16, 2013 13:13 IST