करीब दो साल के अंतराल के बाद प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'रमैया वस्ता वैया' से हिन्दी फिल्मों में वापसी करने वाली श्रुति का कहना है कि इस फिल्म को उनकी वापसी के रूप में प्रचारित करना ठीक
नहीं है, क्योंकि फिल्मों में एक बार आने के बाद कोई यहां से जाता ही नहीं।
फिल्म का संगीत लांच किए जाने के मौके पर बुधवार को श्रुति ने कहा, "वास्तव में मैं बॉलीवुड में वापसी
की अवधारणा में यकीन नहीं करती। जब आप एक बार फिल्मों में काम शुरू करते हैं तो आप पूरी जिंदगी के लिए यहां होते हैं। जहां तक 'रमैया वस्ता वैया' की बात है तो यह एक बेहतरीन अवसर
है।"
श्रुति (27) ने कहा, "मैं भूमिकाएं निभाना पसंद करती हूं। यह एक अच्छा अनुभव था और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखकर उतना ही अच्छा लगेगा, जितना इसके निर्माण में हमें मजा
आया।"
'रमैया वस्ता वैया' एक प्रेम कहानी है, जिसमें श्रुति के अतिरिक्त गिरीश कुमार, सोनू सूद, विनोद खन्ना, रणधीर कपूर तथा पूनम ढिल्लो भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Friday, May 17, 2013 12:32 IST