'स्लमडॉग मिलिनेयर' से चर्चित अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि कान फिल्म उत्सव में रेड कारपेट सबसे बेहतर आयोजन है। फ्रीडा कान में लॉरियल के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में रेड कारपेट पर
चलीं। 29 वर्षीया फ्रीडा ने कहा, "मैं रेड कारपेट की आदी हूं लेकिन कान के रेड कारपेट में जो ऊर्जा है, वो कहीं और नहीं देखी। मेरी नजर में सारी दुनिया में ऐसा आयोजन कहीं और नहीं होता है।"
उन्होंने कहा, "मैं जब रेड कारपेट पर चलती हूं, तो मैं ही नहीं बल्कि मेरे साथ मेरे मेकअप आर्टिस्ट, हेयर ड्रेसर, मेरे जूते बनाने वाले यानी सब मेरे साथ चल रहे होते हैं क्योंकि उन सभी ने बहुत
मेहनत की होती है।" फ्रीडा के अलावा सोनम कपूर भी दूसरे दिन लॉरियल के ब्रॉड अम्बेस्डर के रूप में रेड कारपेट पर चलीं।
Monday, May 20, 2013 10:51 IST