बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी कहते हैं कि वह पुरानी दिल्ली की गलियों के इतने ज्यादा अभ्यस्त हैं कि आंख मूदकर बता सकते हैं कि यह कौन सी गली है। मनोज इन दिनों अपनी फिल्म 'सात
उचक्के' की शूटिंग के लिए राजधानी आए हुए हैं। मनोज ने ट्विटर पर लिखा, "जामा मस्जिद के पास फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। यहां की एक-एक गली मुझे अच्छी तरह याद है।"
संजीव शर्मा निर्देशित 'सात उचक्के' का निर्माण नीरज पांडे की फ्राइडे फिल्म्स वर्क्स के बैनर तले किया जा रहा है।
Monday, May 20, 2013 10:52 IST