ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अपने बेटे और मौजूदा पीढ़ी के भरोसेमंद अभिनेता कहे जाने वाले रणबीर कपूर को पूरी टक्कर दे रहे हैं। ऋषि की इस साल सात फिल्में प्रदर्शित होने
वाली हैं। ऋषि ने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई है और अपनी फिल्मों को लेकर वह खासे उत्साहित हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "इस साल मेरी सात फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। 'चश्मे
बद्दूर' और 'औरंगजेब' सिनेमाघरों में आ चुकी हैं और अभी पांच और फिल्में आना बाकी हैं। 'डी डे', 'कांची', 'बेशरम' के अलावा यशराज बैनर की दो और फिल्में हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने काम को लेकर बेहद गंभीर हूं और मेरा मानना है कि काम करने में एक तरह का लुत्फ है। एक अभिनेता के तौर पर यह हरदम नई बातें सीखने का माध्यम है और बेहतर
जीवन यात्रा है। हर फिल्म में मेरी भूमिका अलग-अलग है।"
वह इस समय निखिल आडवाणी की 'डी डे' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने इस फिल्म में मेरे किरदार की छवि पर बहुत मेहनत की है। मुझे इस बारे में बहुत से लोगों ने
बधाईयां भी दीं।"
Monday, May 20, 2013 10:53 IST