बॉलीवुड कोरियोग्राफर-निर्देशिका फराह खान तमिल फिल्मों के अभिनेता धनुष के अभिनय से बेहद प्रभावित हैं। धनुष आने वाली फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फराह कहती हैं
कि धनुष 'स्क्रीन फ्रेंडली' अभिनेता हैं। फराह ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे लगता है कि धनुष आज के समय के सबसे आकर्षक, दिलकश और स्क्रीन पर बिल्कुल सहज दिखने वाले अभिनेता हैं। धनुष
पर्दे पर भी वैसे ही लगते हैं जैसे वह वास्तव में हैं और यही तो कमाल की बात है।"
'रांझणा' की विशेष झलकियां जारी होने के बाद से ही धनुष के प्रस्तुति की तारीफ हर जगह की जा रही है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता, निर्देशक और फिल्मकार सभी धनुष के काम से काफी
प्रभावित हैं। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल और अभिनेत्री सोनम कपूर एवं स्वरा भास्कर धनुष के सहकलाकार हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी ने ट्विटर पर लिखा, "धनुष ने फिल्म पर अपना प्रभाव छोड़ा है। अभय ने हमेशा की तरह फिल्म में अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी है। फिल्म सचमुच देखने लायक लग
रही है, मैं इसके प्रदर्शन का इंतजार कर रही हूं।"
एक हिंदू लड़के और एक मुस्लिम लड़की के बीच प्रेम की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है।
Monday, May 20, 2013 10:53 IST